होम / Himachal News: हिमाचल में अवैध भवन निमार्ण पर होगी सख्त कार्रवाई, भवन निर्माण की अनुमति से पहले होगी जमीन की जांच

Himachal News: हिमाचल में अवैध भवन निमार्ण पर होगी सख्त कार्रवाई, भवन निर्माण की अनुमति से पहले होगी जमीन की जांच

• LAST UPDATED : August 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News, Himachal: हिमाचल प्रदेश में अब जमीन की जांच के बाद ही भवनों का निर्माण कार्य हो सकेगा। भवन निर्माण के लिए इंजीनियर की रिपोर्ट भी अनिवार्य की गई है। प्रदेश में आपदा ने तबाही मचा रखी है। इससे सबक लेते हुए सरकार भवन निर्माण के नियमों को सख्त करने जा रही है। हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से अब तक 1,442 कच्चे पक्के मकान ढहे, वहीं 8,160 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

सीएम ने अधिकारियों संग बैठक 

आपदा को लेकर मंगलवार को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें पानी की निकासी और जमीन की जांच करने पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश में अवैध निर्माण रुक नहीं रहे है। बहुत से लोगों द्वारा बिना नक्शा पास कराए भवन निमार्ण किया जा रहा है। जिन लोगों को पूर्व में चार मंजिला भवन के नक्शे पास हैं, उन्होंने पांच से छह मंजिलों का निर्माण कर दिया है। भवन मालिकों के पानी की सही निकासी नहीं की है। यह पानी जमीन में जा रहा है।

इससे भवन के नीचे की जमीन दलदल होती जा रही है। इससे आसपास के मकानों के लिए खतरा बनता जा रहा है। हिमाचल में जो मकान गिरे हैं। उनका यही कारण मना जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार निर्माण कार्यों को लेकर सख्ती करने जा रही है। प्रधान सचिव टीसीपी देवेश कुमार द्वारा कहा गया कि बिना नक्शा पास कराए निमार्ण कार्यों पर कार्रवाी के आदेश दिए है।

एनजीटी के निर्णय की आई लोगों को याद

हिमाचल में आपदा ने तबाही मचा कर रख दी है। दर्जनों लोगों की जान चली गई है। भूस्खलन के चलते लोग मलबे में दब रहे हैं। एनजीटी ने शिमला प्लानिंग एरिया में ढाई मंजिल से अधिक भवन निर्माण पर रोक लगाई है। त्रासदी के बाद लोगों को इसकी याद आ रही है।

ये भी पढ़े- हाईकोर्ट के निर्णय पर लगाई सुप्रीम कोर्ट ने मोहर, अब पेंशन में जुड़ेगी अनुबंध सेवाओं

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox