होम / JP Nadda: जेपी नड्डा ने किया समरहिल का दौरा, बादल फटाने से या फिर लापरवाही किससे हुआ नुकसान, लोंगो ने की जांच की मांग

JP Nadda: जेपी नड्डा ने किया समरहिल का दौरा, बादल फटाने से या फिर लापरवाही किससे हुआ नुकसान, लोंगो ने की जांच की मांग

• LAST UPDATED : August 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), JP Nadda, Himachal: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को राजधानी शिमला के समरहिल और कृष्णानगर वार्ड का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान नड्डा ने आपदा प्रभावितों से भी बात की। लोगों ने हादसे की जांच की मांग उठाई। दोपहर 12:20 बजे समरहिल के शिव बावड़ी क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद नड्डा द्वारा आपदा प्रभावितों से बात कर, रेस्क्यू ऑपरेशन की भी जानकारी ली गई।

जांच की करी मांग 

स्थानीय निवासी संजीव भूषण तथा रूपन द्वारा इस त्रासदी की जांच की मांग उठाई गई है। उनका कहना है कि इलाके में बादल फटा या फिर केंद्रीय संस्थान के रेन हार्वेस्टिंग टैंक कि वजह से यह नुकसान हुआ है। इस बात की जांच की जानी चाहिए। लोगों ने मंदिर के पुनर्निर्माण, प्रभावित परिवारों को मदद देने और पहाड़ों को भूस्खलन से बचाने के लिए मदद की मांग की। इसके बाद नड्डा कृष्णानगर के लालपानी पहुंचे और यहां वार्ड से भाजपा पार्षद बिट्टू पाना से आपदा को लेकर जानकारी ली। मौके पर मौजूद पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का कहन है कि पार्षद की त्तपरता के तहत लगभग सारे मकान खाली हो चुके थे।

महिलाओं ने करा मुआवजे का अनुरोध

पार्षद ने नड्डा को भूस्खलन के कारण असुरक्षित मकान भी दिखाए। कहा कि इन मकानों में रह रहे लोग भी बेघर हो गए हैं। इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। पार्षद और लोगों ने मुआवजा देने की भी मांग रखी। कहा कि प्रशासन ने सिर्फ ढाई से तीन हजार रुपये का मुआवजा दिया है। नड्डा ने मौके पर मौजूद महिलाओं से भी बात की।

एक महिला सुशीला देवी ने बताया कि अब न तो उनके पास घर है और न ही जमीन। सरकार द्वारा खाने का प्रबंध तो किया जा रहा है परंतु अब वह रहेंगे कहा। अब उनका कोई पता नहीं। मांग की कि केंद्र सरकार मदद दे। अन्य लोगों ने भी मदद की मांग की। नड्डा ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हरसंभव मदद देगी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद रहे।

जनारथा भी पहुंचे समरहिल

शहरी विधायक हरीश जनारथा भी शाम करीब 5:30 बजे समरहिल पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। विधायक ने स्थानीय लोगों से भी बात की और सड़कें बहाल करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए।

ये भी पढ़े- 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox