India News (इंडिया न्यूज़), Monsoon in Himachal , Himachal: प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में अगस्त के दौरान सामान्य से चार फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। 24 जून से 31 अगस्त तक मानसून सीजन में सामान्य से 33 फीसदी अधिक बरसे बादल बरसे हैं। हिमाचल में एक सप्ताह से मौसम साफ चल रहा है। इस दौरान सूबे में सामान्य से 75 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। इसके चलते अगस्त की बारिश का कुल आंकड़ा सामान्य से कम रहा है। लगातार तीसरे वर्ष अगस्त में सामान्य से कम बारिश हुई है। अगस्त 2022 में सामान्य से चार और 2021 में 44 फीसदी कम बारिश हुई थी। प्रदेश में शुक्रवार से बारिश के आसार हैं। 6 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 36.6, बिलासपुर में 35.3, चंबा में 33.8, सुंदरनगर-भुंतर में 33.4, कांगड़ा में 33.0, मंडी में 32.3, सोलन में 31.0, नाहन में 29.3, धर्मशाला में 28.5, शिमला में 26.4 और मनाली में 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, मानसून सीजन के दौरान लाहौल-स्पीति जिला को छोड़कर शेष सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। लाहौल-स्पीति में सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। बिलासपुर में सामान्य से 76, चंबा में 13, हमीरपुर में 52, कांगड़ा में 13, कुल्लू में 65, किन्नौर में 40, शिमला में 91, मंडी में 58, सिरमौर में 56, सोलन में 99 और ऊना में 7 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई।
मानसून सीजन के दौरान हिमाचल प्रदेश को 8657.80 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 2932.94 करोड़ रुपये नुकसान का आकलन किया जा चुका है। बाढ़ से प्रदेश में 2527 मकान ढह गए जबकि 10799 क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं 5607 गोशालाएं और 314 दुकानें ढही हैं।
यह भी पढ़े- Hamirpur: बेघर लोगों के पुनर्वास पर सरकार गंभीर, एक माह में खाका होगा तैयार