होम / Ration Depot: छह साल बाद होगी काले चने की राशन डिपुओं में वापसी, सरकार की मंजूरी को निगम ने भेजा प्रस्ताव

Ration Depot: छह साल बाद होगी काले चने की राशन डिपुओं में वापसी, सरकार की मंजूरी को निगम ने भेजा प्रस्ताव

• LAST UPDATED : August 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ration Depot, Himachal: हिमाचल प्रदेश सरकार राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली दालों में बदलाव करने जा रही है। बीते सालों से डिपुओं में मलका, माश, दाल चना और मूंग में से तीन दालें दी जा रही हैं। अब इनमें से एक दाल को हटाकर काला चना दिया जाना है। खाद्य आपूर्ति निगम ने इसको लेकर लोगों से सुझाव मांगे थे। उपभोक्ताओं ने काला चना की मांग की है। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारक परिवार हैं।

30 से 35 रुपए तक की मिलती है सब्सिडी 

प्रदेश सरकार राशनकार्ड उपभोक्ताओं को तीन किलो दालें, दो लीटर सरसों तेल, रिफाइंड और 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी और एक किलो नमक दे रही है। सरकार इन सभी खाद्य वस्तुओं पर 30 से 35 रुपए तक सब्सिडी देती है। आटा और चावल पर केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध करवा रही है। उधर, खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि काला चना दिया जा रहा है। अक्तूबर में डिपो में इसकी सप्लाई भेज दी जाएगी। काफी अरसे से दालें नहीं बदली गई हैं।

विभाग को दिए सैंपल लेने के निर्देश

प्रदेश सरकार ने विभाग के अधिकारियों को राशन डिपुओं से सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। राशन में गड़बड़ी न हो, इसके लिए सैंपल की जांच करने के लिए कहा गया है। बीते चार महीनों में भी चीनी और नमक के सैंपल फेल हो चुके हैं।

यह भी पढ़े- Kullu News: गौतम ऋषि के पवित्र स्थल में माफिया कूट रहा चांदी, ब्लास्टिंग कर निकाला क्रिस्टल

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox