होम / Sainik Schools: रक्षा मंत्रालय से आई हिमाचल सहित देश में 23 नए सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी

Sainik Schools: रक्षा मंत्रालय से आई हिमाचल सहित देश में 23 नए सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी

• LAST UPDATED : September 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Sainik Schools, Himachal News:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझेदारी मोड में हिमाचल प्रदेश समेत देश भर के 11 राज्यों में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि नए स्कूल संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अलावा सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे तथा सोसायटी की तरफ से निर्धारित साझेदारी मोड में नए सैनिक स्कूलों के लिए नियमों तथा विनियमों का पालन करेंगे। हिमाचल प्रदेश में जिला हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बणी में यह स्कूल खुलेगा।

अब प्रदेश में होंगे तीन सैनिक स्कूल

अभी सरकारी क्षेत्र में हमीरपुर जिला के अंतर्गत सुजानपुर टिहरा में, जबकि निजी क्षेत्र में सोलन के नालागढ़ में सैनिक स्कूल स्थापित है। अब प्रदेश में सैनिक स्कूलों की संख्या तीन हो जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की पहल को मंजूरी दी है। ये पहल कक्षा 6 से शुरू करके क्रमबद्ध तरीके से शुरू की गई है। इस पहल के तहत सैनिक स्कूल सोसायटी ने देशभर के 19 नए सैनिक स्कूलों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

23 नए सैनिक स्कूलों की दी मंजूरी 

साझेदारी मोड के तहत नए सैनिक स्कूल खोलने के लिए आवेदनों के मूल्यांकन के बाद रक्षा मंत्री ने साझेदारी मोड में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस पहल से पिछले पैटर्न के तहत कार्यरत मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अलावा सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में साझेदारी मोड के तहत कार्यरत नए सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। हिमाचल के अलावा उत्तर प्रदेश में मथुरा, लखनऊ, इटावा, हरियाणा में कुरुक्षेत्र में स्कूल खुलेंगे।  बिहार, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ में चार, कर्नाटक में एक-एक, महाराष्ट्र में दो-दो, केरल, मध्य प्रदेश में तीन, राजस्थान में चार जिलों में स्कूल खुलेंगे।

यह भी पढ़े- National Green Tribunal: धर्मशाला के साथ-साथ 20 स्टेडियमों में हो रहा बिना अनुमति के भूजल का प्रयोग

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox