Thursday, December 7, 2023
HomeशिमलाShimla: BJP ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा-अपनी 10 गारंटियों से भाग...

Shimla: BJP ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा-अपनी 10 गारंटियों से भाग रही सुक्‍खू सरकार

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Shimla: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने सुक्‍खू सरकार को आड़े हाथ लेते हुआ कहा कांग्रेस के नेता जगत सिंह नेगी अपनी सरकार की छवि बचाने का प्रयास कर रहे है। साथ ही कांग्रेस पार्टी चुनाव के समय दी गई 10 गारंटियों से भागती नज़र आ रही है।

भाजपा नेता तोमर ने कहा

बता दें कि बलदेव तोमर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सत्ता में आना था, तो उनके बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने 10 गारंटियों के बारे में जोर-जोर से प्रचार किया था। महिलाओं को 1500 रु, युवाओं को 5 लाख नौकरी, स्टार्टअप फंड के 680 करोड़ जैसी गारंटियाों के बारे में कांग्रेस ने वादा किया था।

दी गई गारंटीयों से भाग रही कांग्रेस

बलदेव तोमर ने जगत सिंह नेगी पर हमला करते हुए कहा कि चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे इन गारंटीयों को पूरा कर देंगे, लेकिन अब अपनी दी गई गारंटीयों से भाग रहे हैं। जब सत्ता में आना था तब उनमें बहुत तेजी थी और अब कांग्रेस के नेता आपदा का बहाना लगा रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं को अपने झूठ का अंजाम तो भुगतना पड़ेगा, क्योंकि जनता जान गई है कि सच और झूठ क्या है। ये लोग केवल झूठ बोलकर प्रदेश में एक छवि बनाना चाहते हैं पर ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे।

Also Read :

RELATED ARTICLES

Most Popular