Thursday, December 7, 2023
HomeशिमलाShimla: खाते में पैसे भेजकर ठग ऐसे कर रहे लोगों का अकाउंट...

Shimla: खाते में पैसे भेजकर ठग ऐसे कर रहे लोगों का अकाउंट खाली, जानें पूरा मामला

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Shimla: साइबर ठगों ने अपराध करने का नया तरीका निकाला है। इसके तहत ठग आपको कॉल कर कहते है कि मैं किसी और को पैसे भेज रहा था। लेकिन गलती से आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए है। आप चाहे तो मेसेज चेक कर सकते हैं।

शिमला में लोगों को आ रहे कॉल

बता दें कि इस तरह के कॉल ज्यादातर शिमला के लोगों को आ रही है। ऐसे में शिमला के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। जानकारी के मुताबिक शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

कैसे दे रहें हैं ठग इसे अंजाम

गौरतलब है कि ये ठग इतने शातिर हैं कि आपको पैसे ट्रांसफर होने का एक मैसेज भेजते हैं। लेकिन यहां ध्यान दें कि खाते में पैसे जमा होने का मैसेज बैंक से नहीं, बल्कि ये ठग खुद अपने नंबर से भेजते हैं। ऐसे में अगर आप पैसे इन्हें ट्रांसफर नहीं करते हैं तो ये आपको कॉल करके धमकाते और पुलिस से शिकायत करने की धमकी देते हैं। इसके बाद कुछ लोग ठग की बात मानकर पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको ऐसे किसी नंबर से कॉल आता है तो आप 1930 डायल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Also Read :

RELATED ARTICLES

Most Popular