होम / Tomato prices Himachal: टमाटर की 25 किलो की क्रेट 1,875 रुपए की बीकी, दाम में आाई एक बीर फिर गिरावट

Tomato prices Himachal: टमाटर की 25 किलो की क्रेट 1,875 रुपए की बीकी, दाम में आाई एक बीर फिर गिरावट

• LAST UPDATED : August 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Tomato prices Himachal: हिमाचल प्रदेश के सोलन के टमाटर के दाम एक बार फिर गिर गए। सब्जी मंडी सोलन में वीरवार को ए ग्रेड का 25 किलोग्राम का क्रेट 1,875 रुपये में बिका। जब टमाटर की कीमतें आसमान पर थीं, तब ए ग्रेड के 25 किलो के क्रेट का दाम 5,000 रुपये था। इसके बाद 4,000 रुपये हुए, फिर 3,000, उसके बाद 2,500 और अब 1,875 रुपये पहुंच गए हैं। सामान्य टमाटर के दाम वीरवार को 625 से 1,250 रुपये प्रति क्रेट रहे। टमाटर के दाम गिरने के बावजूद कारोबारी मंडी में किसानों से टमाटर महंगे मिलने का हवाला देकर बाजार में लोगों को 80 से 140 रुपये प्रतिकिलो तक बेच रहे हैं। ऐसे में कारोबारी आमजनता को सरेआम लूट कर रहे हैं।

प्रदेश के लाल सोने पर पड़ा प्रभाव 

बाहरी राज्यों की सब्जी मंडियों में बंगलूरू के टमाटर की आवक ने प्रदेश के लाल सोने पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। आगामी दिनों में दामों में और गिरावट आने के आसार हैं। 15 अगस्त के बाद बाहरी राज्यों की मंडी में नासिक से भी टमाटर आने लगेगा। वहीं, कालका-शिमला नेशनल हाईवे बड़ी गाड़ियों के लिए बंद होने के कारण भी टमाटर के एक क्रेट पर 500 से 600 रुपये तक की गिरावट है। मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि टमाटर के दामों में गिरावट आई है। बाहरी राज्यों की मंडियों में बंगलूरू और नासिक से टमाटर आने लगा है। परंतु इन बाहरी राज्यों का टमाटर केवल कुछ समय तक ही चलता है। उसके बाद दोबारा प्रदाश के टमाटरों के अच्छे दाम मिलने की आशंका है।

ये भी पढ़े- दो नेताओं के सियासी संघर्ष पर कृषि मंत्री का बयान, कहा- मैंने इनके पिता और दादाओं के वक्त किया काम…इनका समय बलवान है…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox