Thursday, December 7, 2023
HomeशिमलाWorld Cup Final: सीएम सुक्खू संग वर्ल्ड कप देखने पहुंची भीड़, मॉलरोड...

World Cup Final: सीएम सुक्खू संग वर्ल्ड कप देखने पहुंची भीड़, मॉलरोड पर हुई बीग सक्रिनिंग

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup Final: हिमाचल के सीएम सुक्खू ने भारत-ऑस्ट्रेलियाका वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जनता संग शिमला की मालरोड पर बड़ी स्क्रिन पर देखा। इस मैच को सीएम संग देखने को काफी अधिक मात्रा में भीड़ उमड़ी। इस पूरी सुविधा का इंतज़ाम नगर निगम शिमला द्वारा किया गया था।

नगर निगम शिमला ने एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई, जिस पर लोग असानी से बैठ वर्ल्ड कप का पूरा मैच दख सकते थे। इस मैच के शुरू होने से पहले सीएम द्वारा एक आकर्षक भित्ति चित्र का उद्घाटन भी किया गया। प्रोफेसर हिम चटर्जी द्वारा तैयार की गई उस भित्ति चित्र में प्रदेश के अलग-अलग लोक संस्कृति को दर्शाया गया था।

ये भी पढ़े- IndiavsAusfinal: ट्रेविस हेड का शानदार शतक, भारत की पकड़ से मैच…

RELATED ARTICLES

Most Popular