होम / Himachal: सिरमौर में फटे बादल से मची तबाही, नदी का भी बढ़ा जल स्तर

Himachal: सिरमौर में फटे बादल से मची तबाही, नदी का भी बढ़ा जल स्तर

• LAST UPDATED : August 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal:  हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के मुगलावाला पंचायत के सिरमौरी ताल में बुधवार को बादल फटने के कारण हुई भारी तबाही। बादल फटने की वजह  से कुलदीप सिंह का मकान मलबे में दब गया। मकान में कुछ लोगों के भी दबने की आशंका है। रात 11:00 बजे तक कोई प्रशासनिक अधिकारी, बचाव दल या जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंच पाया था। उधर, बादल फटने के बाद गिरि नदी का जल प्रवाह बढ़ गया है।

सिरमौरी ताल के लगभग 70 परिवारों के लोग रात को ही अपना घर छोड़ नेशनल हाईवे पर आ गए हैं। हालांकि आसपास के गांवों के लोग बचाव कार्य में जुट गए हैं। एसडीएम जीएस चीमा ने बताया कि सूचना मिलने पर गांव तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जगह-जगह मलबा व पेड़ गिरे होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। घटना के बाद मुगलावाला, करतारपुर समेत आसपास गांव के ग्रामीण सिरमौरी ताल पहुंचे।

ये भी पढ़े- इस बार देरी से हो सकता है प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox