India News (इंडिया न्यूज़), Sirmour News, Himachal: गणेश चतुर्थी के अवसर पर नवयुवक मंडल नाहन की ओर से आयोजित चार दिवसीय गणेश उत्सव गुरुवार को संपन्न हुआ। आयोजक स्थल हिंदू आश्रम से गुरुवार को श्री गणेश की मूर्ति की विसर्जन यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह शोभा यात्रा हिंदू आश्रम से शुरू हुई, जो दिल्ली गेट, नया बाजार, मालरोड, कच्चा टैंक होती हुई पांवटा साहिब के लिए रवाना हुई।
नवयुवक मंडल के प्रधान अमित अग्रवाल उर्फ बिल्ला की अगुवाई में नाहन से 47 किलोमीटर दूर पांवटा साहिब में यमुना नदी में गणेश भगवान की मूर्ति विसर्जित की गई। इससे पूर्व हिंदू आश्रम नाहन में भगवान श्री गणेश की आरती का भव्य आयोजन किया गया। इसमें शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विशेषकर महिला श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
यह भी पढ़े- Kullu News: अब 1 अक्टूबर से होगी कुल्लूू-अमृतसर के बीच की हवाई सेवा शुरू