India News (इंडिया न्यूज़), Solan Landslide, Himachal: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में देर रात भूस्खलन की वजह से बंद नेशनल हाईवे-5 शिमला-कालका मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है। बड़े वाहनों के लिए ट्रैफिक वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। एक सप्ताह तक बंद रहने के बाद अभी दो दिन पहले ही खोला गया था। आज से लोड ट्रकों का भी इस पर से गुजरने का प्लान था।
इसके अलावा, शिमला के पंथाघाटी से कसुम्पटी रोड लैंड स्लाइड आने से यातायात के लिए बंद हो गया है। पंथाघाटी आने जाने के लिए खलीनी, विकासनगर, छोटा शिमला से ब्रॉक हॉस्ट होकर एसडीए कॉम्पलेक्स रोड से निकल सकते हैं।
ये भी पढ़े- अब कलपुर्जों के कारण नहीं होगा बसों का संचालन प्रभावित, ई-इनवेंट्री की चल रही तैयारी