होम / Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की ऐसी हरकत, गुस्सा हुए फैंस; विडियो वायरल

Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की ऐसी हरकत, गुस्सा हुए फैंस; विडियो वायरल

• LAST UPDATED : October 18, 2023

ndia News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: इस समय न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। अफगानिस्तान ने शुरुआत भी अच्छी की थी। एक समय कीवी टीम 110 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि, अफगान टीम की खराब फील्डिंग की वजह से कीवी टीम ने 288 रन का स्कोर खड़ा किया।

छोड़े सात कैच

विश्व कप के 16वें मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बेहद खराब फील्डिंग की। अफगानिस्तान के फील्डर्स ने कुल सात कैच छोड़े। टीम के कप्तान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी कैच छोड़ा। टीम की ओर से शाहिदी, मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने फील्डिंग के दौरान कैच टपकाया। आपको बता दें कि टीम के कप्तान शाहिदी ने दो कैच छोड़े, जबकि दोनों ही कैच आसान थे।

 

 

इन खिलाड़ियों को मिला जीवनदान

अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने कैच छोड़कर संकट में कीवी टीम को उबरने का मौका दे दिया। न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर विल यंग, टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स को जीवनदान मिला और तीनों खिलाड़ियों ने फिफ्टी जड़ा।

प्लेइंग इलेवन (Cricket World Cup 2023)

न्यूजीलैंड की टीम: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

ये भी पढ़े- Hamirpur News: हिमाचल में शुरु हुआ टेली मानस हेल्थ केयर सेंटर,…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox