India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup, Himachal: क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है, जिसे लेकर क्रिकेट स्टेडियम में कुछ वस्तुओं को अंदर ले जाना पर प्रतिबंध किया गया है। विश्व कप के दौरान दर्शक किसी भी प्रकार का सिक्का, पेन, बोतल, कैमरा इत्यादि अंदर नहीं ले जा सकेंगे। इसके सिवाय सभी नशीले, शराब और तंबाकू आदि पदार्थों को भी पूरी तरह से प्रतिबंध रखा गया है।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Cricket World Cup) में होने वाले विश्व कप के पांच मैचों के समय पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा रखी गई है। दर्शकों को स्टेडियम में अंदर प्रवेश करते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। स्टेडियम में बहुत सी चीजें हैं जो आप अंदर नहीं ले जा सकते हैं। पेन-पेंसिल, सिटी, हेलमेट, सिक्के से लेकर पानी की बोतल तक अंदर ले जाना माना है। वहीं दर्शकों को खाने पीने की चीज स्टेडियम में ही प्राप्त होंगी। यह पूरी जानकारी दर्शकों को टिकट पर अंकित की गई है।
विश्व कप की टिकटोक पर कहां गया है कि मैच के दौरान स्टेडियम में आप किन चीजों को अंदर नहीं ले जा सकते हैं। इन मैचों में खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा कैन्स, कैमरा, बोतल, सेल्फी स्टिक सहित 30 से भी ज्यादा वस्तुओं को प्रतिबंध किए गए है। कोई भी क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में अंदर ड्रौन कैमरा भी नहीं ले जा सकते है। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कोई बैनर या कपड़ा जो धर्म या राजनीति से जुड़ा है, नहीं ले जाने दिया जाएगा। स्टेडियम में धूम्रपान करना भी माना है।
अल्कोहल, बैग, बैकपैक, कैन्स, कैमरा, बोतल, ऑडियो रिकॉर्डर, सिक्के, ज्वलनशील सामान, झंडा, लाइटर, लैपटॉप, संगीत यंत्र, माचिस, बैनर, पोस्टर, पावर बैंक, ब्लूम, स्प्रे, ब्लॉक, गुटका, तंबाकू, हेलमेट, लकड़ी की छड़ी, रेडियो, सेल्फी स्टिक, स्पॉटिंग बाल, पेन-पेंसिल आदि सभी प्रतिबंधित है।
विश्व कप मैंचो के समय आईसीसी की तरफ से स्टेडियम में के अंदर कुछ चीज़े ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन प्रतिबंधित वस्तुओं के बारे में टिकट बुकिंग करते समय बताया जाएगा। प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ दर्शक स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़े- Flying Festival Shimla: सीएम सुक्खू ने जारी किया शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल…