CSK vs RR Live: आईपीएल 2023 का 17वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अब चेन्नई के द्वारा लिए गए फैसले के परिणाम सीएसके के लिए बेहतर नजर आ रहे है। राजस्थान रॉयलस् ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गवाकर 175 रन बनाए है। राजस्थान की तरफ से कई दिग्गज बल्लेबाजों के बल्ले शांत रहे। टीम की तरफ से सर्वअधिक रन बल्लेबाज जोस बटलर ने बनाए। जोस बटलर ने 36 गेंदों में 3 छक्कें और 1 चौके की मदद से 52 रन बनाए। शिमरोन और अश्विन ने क्रमः 18 और 22 बोलों में 30 रन बनाए।
चेन्नई ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
उधर चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जैसा की पीट पर अनुमान लगाए जा रहे थे कि इस पीच पर स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला रहेगा। ऐसा ही आज इस मुकाबले में भी देखने को मिला। सीएसके के गेंदबाज माईन अली और रविंद्र जडेजा का आज अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। रविंद्र जडेजा ने 4 ओवरों में मात्र 21 रन देते हुए विकेट लिए।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: जे बटलर, वाई जायसवाल, एस सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), डी पडिक्कल, डी ज्यूरेल, एस हेटमेयर, आर अश्विन, जे होल्डर, वाई चहल, एस शर्मा, के सेन।
सब्सटीट्यूट्स: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फेरेरिया, एडम जैम्पा, जो रूट।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: आर गायकवाड़, डी कॉनवे, ए रहाणे, आर जडेजा, एम धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), एस दुबे, एम अली, एम तीक्षाना, एस मगाला, टी देशपांडे, ए सिंह
सब्सटीट्यूट्स: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रसीद, राजवर्धन हंगरगेकर
ये भी पढ़ें- CSK vs RR Live: चेन्नई ने जीता टॉस लिए धोनी ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग 11