CSK vs RR Live: आइपीएल 2023 में आज 17 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बीच शाम मुकाबला शुरू हो गया। ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला ये मुकाबला बेहद ही रोमांचित होने वाला है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि दोनों ही टीमों ने अब तक तीन मैचों में दो-दो मुकाबले अपने नाम किए है। वहीं इस मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी करेंगे। ऐसे में उनकी जीत के साथ इस मैच को उनके लिए खास बनाना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होती है, लेकिन पिछले गेम में दोनों पारियों में 400 से अधिक रन बनाए गए थे। स्पिनरों ने पिछले खेल में 14 में से आठ विकेट लिए, जिससे उन्हें अच्छी स्थिति में रखा गया। पिछले खेल में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद उपलब्ध नहीं थी, दोनों पारियों में पहले छह ओवरों में केवल एक विकेट गिरा था।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: जे बटलर, वाई जायसवाल, एस सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), डी पडिक्कल, डी ज्यूरेल, एस हेटमेयर, आर अश्विन, जे होल्डर, वाई चहल, एस शर्मा, के सेन।
सब्सटीट्यूट्स: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फेरेरिया, एडम जैम्पा, जो रूट।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: आर गायकवाड़, डी कॉनवे, ए रहाणे, आर जडेजा, एम धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), एस दुबे, एम अली, एम तीक्षाना, एस मगाला, टी देशपांडे, ए सिंह
सब्सटीट्यूट्स: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रसीद, राजवर्धन हंगरगेकर
अपडेट जारी……
ये भी पढे़े- CSK vs RR Preview: आज चेन्नई का मुकाबला राजस्थान से, यहां जाने पिच की रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11