होम / DC vs PBKS: पंजाब ने दिल्ली को दिया 168 रन का लक्ष्य, प्रभसिमरन ने जमाया IPL में पहला शतक

DC vs PBKS: पंजाब ने दिल्ली को दिया 168 रन का लक्ष्य, प्रभसिमरन ने जमाया IPL में पहला शतक

• LAST UPDATED : May 13, 2023

India News इंडिया न्यूज़ DC vs PBKS: आईपीएल के 16वें सीजन के 59वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने है।अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। अब दिल्ली को जीत के लिए 20 ओवर में 168 रन बनाने होंगे।

प्रभसिमरन ने जमाया IPL में पहला शतक

पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 65 बॉल पर 158.46 के स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।आइपीएल 2023 के सबसे मंहगे खिलाड़ी सैम करन ने 20 रन बनाए। शिकंदर रजा ने नाबाद 11 रन की पारी खेली। इनके अलावा पंजाब को कोई भी बल्लेबाज दहांई का आकड़ा भी नहीं पार कर सके।

वहीं अगर दिल्ली के गेंदबाजो की बात करे तो ईशांत शर्मा ने 2 विकेट झटके। अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रूसो, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, ऋषि धवन,हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox