Indai News (इंडिया न्यूज़) DC vs RCB: आईपीएल के 16वें सीजन का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरून जेटली स्टेडियम मेंखेला जा रहा है। इस मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज 182 रनों का पीछा करते हुए जीत की पूरी कोशिश करेगी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर के बल्लेबाजों ने दिल्ली के होम ग्राउंड शानदार पारी खेली। ओपनिंग पर उतरे बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को जोरदार शुरूआत दिलाते हुए क्रमः 55 और 45 रनों की पारी खेली। विराट में इस दौरान 4 चौके लगाए। हालांकि विराट के बल्ले से आज कोई हवाई सॉट देखने को नहीं मिला। वहीं डु प्लेसिस ने 5 चौकें और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इसके अलावा महिपाल लोमरोर ने आज टीम के लिए तूफानी पारी खेली। उन्होंने मात्र 29 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 54 रनो की पारी खेली और नोटऑउट रहें।
उधर, आज दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आज काफी मंहगें साबित हुए। तेज गेंदबाज खलील अहमद 4 ओवरों में 45 रन देते हुए काफी महंगे साबित हुए। वहीं गेंदबाज मुकेश कुमार 3 ओवरों में 30 रन दे गए। इसके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव भी आज महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 37 रन दिए।
प्लेइंग इलेवन-11
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे और अभिषेक पोरेल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक, माइकल ब्रेसवेल और शाहबाज अहमद।