होम / Dharamshala: विश्वकप का रोमांच हुआ कम, इस बार लोग और रन दोनों की गिनती घटी

Dharamshala: विश्वकप का रोमांच हुआ कम, इस बार लोग और रन दोनों की गिनती घटी

• LAST UPDATED : October 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala, Himachal Pradesh: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार को आईसीसी विश्वकप के पहले मैच में दर्शकों की खासी कमी खली। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बहुत कम दर्शक स्टेडियम पहुंचे। दर्शकों की कम संख्या के बीच यहां पहले मैच में स्कोर भी कम बना। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 156 रन बनाए। यह स्कोर धर्मशाला स्टेडियम में वनडे मुकाबलों में दूसरा सबसे कम है। इससे पहले धर्मशाला में वर्ष 2017 में भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका ने तीन विकेट के नुक्सान पर 114 रन बना कर हासिल कर लिया था। धर्मशाला स्टेडियम में अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर के पांच एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में 285, दूसरे मैच में 330, तीसरे में 190, चौथे मैच में 112 और शनिवार के मैच में 156 रन बने। एक वनडे मैच बारिश से रद्द हुआ था।

भीड़ तथा रन हुए कम

धर्मशाला में विश्वकप के पहले ही मैच में रोमांच कम नजर आया। न सड़कों पर जाम नजर आया और न ही स्टेडियम के अंदर भीड़। अगर मैच के लिए जिला मुख्यालय के साथ लगते कुछ निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों को न बुलाया गया होता तो स्टेडियम के स्टैंड पूरी तरह से खाली नजर आते। स्टेडियम में तीन से अधिक स्टैंडों में स्कूली बच्चों को बिठाया गया था। बांग्लादेश को 100 के करीब प्रशंसक मिल गए, लेकिन अफगानिस्तान की टीम को प्रशंसकों की कमी खूब खली। 20 हजार से अधिक दर्शकों की क्षमता रखने वाले स्टेडियम में बांग्लादेश-अफगानिस्तान टीम के बीच खेले मैच में सात से आठ हजार दर्शक ही पहुंचे। स्कूली बच्चों की संख्या से स्टेडियम में ऑक्यूपेंसी 40 से 50 फीसदी पहुंची। कुछ स्टैंडों पर तो इक्का-दुक्का दर्शक नजर आए। स्टेडियम का पैवेलियन स्टैंड खाली ही नजर आया।

ये भी पढ़े- Himachal Pradesh: कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सीएम सुक्खू …

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox