होम / GT vs DC: शमी की गेंदबाजी की रफ्तार के सामने उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात को दिया मात्र 131 रनों का लक्ष्य

GT vs DC: शमी की गेंदबाजी की रफ्तार के सामने उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात को दिया मात्र 131 रनों का लक्ष्य

• LAST UPDATED : May 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) GT vs DC:  आईपीएल 16 का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटांस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर की सेना आज बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर पाई। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबलें में 8 विकेट पर 130 रन ही बना पाई। अब गुजरात को ये मुकाबला जीतने के लिए मात्र 131 रन की ही जरुरत होगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम जैसी पिच में ये स्कोर बहुत कम है। हालांकि की माना जाात है कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। ये देखना रोचक होगा है। सीजन की अंतिम सीढी पर खड़ी दिल्ली के गेंदबाज मुकाबले को बचाने के लिए कैसा प्रदर्शन करेंगें।

डेविड वॉर्नर और फिलिप  साल्ट हुए फिलोप साबित

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम आज गुजरात के तेज गेंदबाज महोम्मद शमी के सामने नहीं टिक पाई। ओपनिंग करने आए कप्तान डेविड वॉर्नर और फिलिप डीन साल्ट पहले ही ओवर में चलते बने। फिलिप जीरो में और वॉर्नर में एक रन ही बना पाए। दोनों ओपरन के बाद दिल्ली के 5 खिलाड़ी लगातार ताश के पत्ते की तरह बिखरती चली गई। इसके बाद छटें नंबर पर आए अक्षर पटेल ने टीम की कमान सभालने की पूरी कोशिश की लेकिन वो भी 27 रन बना कर चलते बने। पूरी टीम में अमन हाकिम खान ने ही अच्छी पारी खेली उन्होंने अर्ध शतक लगते हुए 44 गेंदों पर 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौकें और 3 छक्के भी जड़ें।

मोहम्मद शमी के सामने उड़ी दिल्ली की टीम

उधर गुजरात की टीम की तरफ से सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन बहतरीन रहा। लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुरूआती ओवरों में की आज कमाल कर दिया। उन्होंने ना बल्की दिल्ली के ओपनरों को अपने पहले ओवर में चलता किया इसके अलावा मात्र 11 रन देकर 4 ओवरों में 4 अहम विकेट चटकाएं। इसके अलावा रासिद खान और मोहित शर्मा की भी गेंदबाजी अच्छी रही। वही आज हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी से दूरी बनाए रखते हुए मात्र एक ओवर डाला। हालांकि एक ओवर में ही उन्होंने 10 रन दे दिए।

GT vs DC दोनों टीमों के प्लेंग-11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शांत शर्मा फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सॉल्ट (विकेटकीपर), राइली रूसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा।

 

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox