India News (इंडिया न्यूज़)GT vs MI: आज आईपीएल के 16 वें सीजन का 35 वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में खेला गया। मुंबई की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटस ने मुंबई को 208 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए मुंबई की टीम सभी विकटे गवाकर मात्र 152 रन ही बना पाई। मुकाबलें में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने शलामी पारी खेलते हुए मुंबई के गेंदबाजों के दांत खट्टे कर दिए।
वहीं मुंबई की टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में 2 रन बना कर ही आउट हो गए। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव, इशान किशन और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज आज अपनी बल्लेबाजी से कमाल नहीं दिखा पाए। पूरे मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मुबाई पर हाबी दिखे। मुंबई टीम के मैच में विकेट गिरते रहे। हालांकि कैमरन डोनाल्ड ग्रीन ने टीम के तीसरे विकेट के लिए 26 गेंदों में 33 रन की पारी खेली, वहीं गेंदबाज नेहाल वढेरा ने अच्छी खासी 40 रन की पारी खेली। लेकिन लगातर विकेट गिरने की वजह से मुंबई इस मैच को गवा बैठी।
उधर, गुजरात टाइटंस की टीम के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया। मोहम्मद शमी, राशिद खान, नूर अहमद और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी काफी अच्छी साबित हुई। इस मैच में जीत के साथ गुजरात की टीम तालिका में चौथे अंक से खीस कर 2 नंबर पर आ गई है। आने वाले मैचों में भी गुजरात इस जीत के क्रम को बरकरार रहना चाहेगी।
दोनों टीमों के प्लेंग-11
मुंबई इंडियंस इलेवन: आर शर्मा (सी), आई किशन (डब्ल्यूके), सी ग्रीन, एस यादव, टी डेविड, के कार्तिकेय सिंह, एन वडेरा, आर मेरेडिथ, पी चावला, ए तेंदुलकर, जे बेहरेनडॉर्फ।
गुजरात टाइटन्स इलेवन: एस गिल, डब्ल्यू साहा (डब्ल्यूके), वी शंकर, एच पांड्या (सी), ए मनोहर, डी मिलर, आर तेवतिया, एम शर्मा, आर खान, एम शमी, एन अहमद।