होम / GT vs SRH: गुजरात और हैदराबाद बीच मुकाबला आज, जानें टीम की संभावित प्लेइंग- 11 

GT vs SRH: गुजरात और हैदराबाद बीच मुकाबला आज, जानें टीम की संभावित प्लेइंग- 11 

• LAST UPDATED : May 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) GT vs SRH: आईपीएल के 16वें सीजन का 62वां मुकाबला आज (15 मई) को गुजराज टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के विरुध खेला जाएगां। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में होगा। अब तक सीजन में बहतरीन प्रदर्शन कर रही गुजरात इस मुकाबले में जीत के बाद प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामियाब हो जाएगी। वहीं सनराइजर्स के लिए ये सीजन निराशा से भरा साबित हुआ है। सनराइजर्स के लिए ये मुकाबला अब ओपचारिकता से भरा है।

गुजरात टाइटंस का रहा शानदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस इस सीजन के मुकाबलोंं में तालिका पर टॉप  चल रही है। गुजरात ने अब तक 12 मुकाबले खेले है, जिनमें गुजरात को 8 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं 4 मुकाबलों में कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात इस अपने हार मुकाबले में कमाल दिखाती हुई नजर है। उम्मीद है कि टीम इस बार सीजन हर मुकाबलों में ऐसे ही जीत के लिए आगे बढ़ेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन निराशाजनक

उधर, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन निराशा से भरा रहा है। टीम इस वक्त पांइट टेबल पर अंतिम से एक ही पाएदान पर बैठी है। टीम ने इस वक्त तक 11 मुकाबले खेले है। जिनमें टीम को मात्र 4 ही मुकाबलों में  जीत मिली है। इसके अलावा 7 मुकाबलोंं में टीम ने जीत का खट्टा स्वाद चखा है। गौरतलब है कि इस बार टीम शायद  वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसके लिए इसे जाना जाता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग -11

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, एडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे.

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox