India News (इंडिया न्यूज़) Jammu: वंशज शर्मा को BCCI ने दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ये अगले दो साल के लिए BCCI के सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने से बैन कर दिया है।
बता दें कि जम्मू के बिश्नाह क्षेत्र के निवासी सुनील शर्मा के बेटे वंशज शर्मा को अलग जन्मतिथि के साथ कई जन्म प्रमाण पत्र जमा करने के लिए BCCI ने बैन कर दिया है। जिसके कारण ये 2 साल के लिए BCCI के सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने से बैन किया गया है। प्रतिबंध पूरा होने के बाद वंशज केवल BCCI द्वारा आयोजित सीनियर पुरुष टूर्नामेंट में ही भाग ले सकते हैं।
जेकेसीए के उपसमिति के सदस्य ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा है कि वंशज ने जेकेसीए की ओर से कोई मैच नहीं खेला है। इन्होंने 2020-21 में अंडर-19 खिलाड़ी के रूप में अपना पंजीकरण कराया था। इसके बाद वंशज दूसरे राज्य में चले गए और वहां से बिहार की अंडर-23 पुरुष टीम के सदस्य के रूप में आवेदन किया।
Also Read :