India News (इंडिया न्यूज), Judo Championship, Himachal News: मैट उपलब्ध न होने से चंबा से जूडो की मेजबानी छीन गई है। मैट के अभाव में प्रतियोगिता करवाने में परेशानियां आ सकती थीं। नतीजतन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गेम को चंबा में न करवाने की पैरवी तक कर डाली। बहरहाल, अब चंबा जिले में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रेसलिंग, फुटबाल, टेबल टेनिस, कबड्डी होगी। हैरत की बात कि सामने आ रही है कि स्कूलों में एक तरफ बच्चों को खेलों में अव्वल बनाने की बात कही जाती है।
तो वहीं, दूसरी ओर जूडो खेल के लिए मैट का प्रबंध न होना खिलाड़ियों की प्रतिभा को दबा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी शिमला स्थित निदेशालय से जिले के स्कूलों में मैट की उपलब्ध करवाने के लिए पत्राचार करने की बात कह रहे हैं। चंबा चौगान में 17 से 20 अक्तूबर तक राज्य स्तरीय मेजर खेलों का आयोजन होना है। मेजर खेलों के तहत पहले जूडो भी इसमें शामिल था। लेकिन, इस खेल के लिए जरूरी सामान उपलब्ध न होने से इसे हटा दिया गया। विभागीय सूत्रों की मानें तो वर्ष 2022 में विभाग की ओर से शिमला निदेशालय में पत्राचार कर जूडो के लिए मैट की उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी ।
अधिकारियों ने मांग पूरी करने को लेकर आश्वस्त किया था, पर अभी तक सामान उपलब्ध नहीं हुआ। यहीं कारण रहा कि राज्य स्तरीय खेलों में चंबा को जूडो खेल की मेजबानी नहीं मिल पाई।सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी तिलक बिजलवान ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के मेजर खेलों के तहत पहले चंबा में जूडो स्पर्धा भी होनी थी। लेकिन, खेल के लिए जरूरी सामान जैसे मैट की उपलब्ध न होने से अब जूडो स्पर्धा यहां नहीं होगी।
ये भी पढ़े- Navratri 2023: ज्वालामुखी शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्रि का हुआ शानदार आगाज,…