KKR vs SRH Live: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा इडियन प्रीमियर लीग 2023 के 19वें मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने एक विशाल लक्ष्य रख दिया है। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में अब तक इस सीजन का सबसे विशाल स्कोर 228 रन बनाए है। इस बीच हैदराबाद की टीम के मात्र 4 ही वेकट ही गवाए। इस विशाल स्कोर को खड़ा करने का सबसे योगदान इस सीजन का पहला सतक लगाने वाले बल्लेबाज हैरी ब्रूक्र रहे। उन्होंने मात्र 55 गेंदों में 3 छक्के और 12 चौकों की मदद से 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली और नाबाद रहें। इसके अलावा टीम की तरफ से एडन मार्करम ने भी 50 रन की एक तुफानी पारी खेली। मार्करम ने इस दौरान 26 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके लगाए। वहीं टीम में अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।
उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों का आज प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम की तरफ से आज 9 अतरिक्त रन वॉइड गेंद की वजह से चले गए। वहीं वॉइड गेंद से तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज उमेश यादव रहे। उमेश यादव ने 3 ओवरों में ही 42 रन दिए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 41 रन दिए।
वहीं पिच की बात करें तो कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए एक बहतर पिच साबित हुए है। मालूम हो, यहां खेले गए पिछले 5 मैच का आकलन करें तो पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है। दोनों टीमों के पास कई धुरंधर बल्लेबाज है।
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।
कोलकाता नाइटराइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्र
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH Live: कोलकाता ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी के लिए तैयार