India News इंडिया न्यूज़ LSG vs SRH: आईपीएल 16वें सीजन का 58वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ जायंटस के बीच खेला गया। हैदराबाद के विरुध इस मुकबले को लखनऊ 7 विकटों और 5 गेंदों के छोड़ते हुए 185 रन बना कर अपने नाम कर लिया। मालूम हो कि हैदाबाद के अर्तराष्ट्रीय गांधी मैदान में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 6 विकटों के नुकसान नें 182 रनों का लक्ष्य दिया था।
इस मुकाबले में लखनऊ जायंटस के युवा बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 45 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे। वहीं मार्कस स्टोनिस ने एक अच्छी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 2 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निकोलस पूरन की पारी आज किसी तूफानी पारी से कम नहीं रहीं। मात्र 13 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 44 रनों की शानदार पारी खेली।
उधर, हैदराबाद के गेंदबाज आज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। गेंदबाज मुकाबलें में विरोधित टीम के विकट गिराने के इतंजार में रहे गए। लेकिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने आसानी से अपने विकेट नहीं दिए। इसके अलावा भी गेंदबाज आज रनों को रोकने में भी असमर्थ दिखी। तेज गेंदबाज भुवनेश्व कुमार भी विकेट लेने में असमर्थ दिखे। वहीं उन्होंने अपने 4 ओवरों में 30 रन दिए। इसके अलावा मयंक मारकंडे भी काफी 39 रन दे कर काफी महंगे साबित हुए। गेंदबाज टी नटराजन भी इस मुकाबले में कोई कमाल नहीं दिखा पाए
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान।
ये भी पढ़ें- LSG vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को दिया 183 रनों का लक्ष्य
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…