Indai News (इंडिया न्यूज़) MI vs CSK: आईपीएल (IPL) सीजन 16 वां का 49 वां मुकाबला सभी आईपीएल में दमदार रहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच दोपहर 3:30 मीनट में खेला जाना है। चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं मुंबई इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। चेन्नई ने इस सीजन में अपने 10 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की और 4 मुकाबलों में चेन्नई को हार का स्वाद चखना पड़ा हैं। वहीं चेन्नई और लखनऊ जायंटस के बीच लखनऊ में खेले गए मुकाबला बारिश के चलते रद्ध कर दिया गया था। चेन्नई इस समय तलिका में 11 प्वांट के साथ 3 स्थान पर है। उधर, मुबई ने अपने 9 मुकाबलों में 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 4 मुकाबलों में हार का खट्टा स्वद चखा है। इस सीजन नें मुंबई अपने शुरूआती मुकाबलों में कमाल नहीं दिखा पाई। इसके चलते मुंबई 10 प्वांट के साथ 6वें स्थान पर रही हैं। वहीं अगर मुंबई ये मुकाबला जीतने में कामियाब रहती है तो तलीका में चेन्नई से ऊपर स्थान पर पहुंचे में कामियाब रहेगी।
पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई के बल्लेबाजों को अपना शानदार प्रर्दशन दिखाना होगा। हालांकि पीछले मुकाबलें में मुंबई के बल्लेबाजों तूफानी पारी खेलते हुए पंजाब को मात दी थी। टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन के 41 गेंदों 75 रन की पारी खेली थी। वहीं सूर्य कुमार यादव में 31 गेंदों में 66 रन की पारी खेली थी।
A look at the Playing XIs of the two sides 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/hpXamvn55U #TATAIPL | #CSKvMI pic.twitter.com/Ss1WcvNV0Y
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मथीषा पथिराना, महेश थीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), , सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अर्शद खान, कैमरून ग्रीन।