होम / MI vs GT: मुंबई इंडियंस ने 27 रनों से जीता मुकाबला, गुजरात के खिलाड़ी राशिद खान ने खेली तूफानी पारी

MI vs GT: मुंबई इंडियंस ने 27 रनों से जीता मुकाबला, गुजरात के खिलाड़ी राशिद खान ने खेली तूफानी पारी

• LAST UPDATED : May 12, 2023

MI vs GT: आइपीएल के 16वें सीजन के 57वें मुकाबले को मुंबई ने 27 रनों से जीत लिया है। गुजरात टाइंटस से टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होने 49 गेंदो में नाबाद 103 रन की पारी खेली।

राशिद खान ने गेदंबाजी और बल्लेबाजी दोनों में दिखाया कमाल

गुरातत के लिए राशिद खान ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार की उन्होने 32 बॉल में 79 रनों की नाबाद पारी खेली। विजय शंकर ने 29, डेविड मिलर ने 44, राहुल तेवतिया ने 14 रन बनाए। इसके अलवा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं पार कर सका। मुंबई के अकाश माधवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट शटके। वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ ने 1 विकेट लिए।

सूर्यकुमार यादव का आईपीएल का पहला शतक

सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 210.20 के स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 6 छक्के के मदद से यह स्कोर खड़ा किया। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। सूर्यकुमार विष्णु विनोद के साथ 42 गेंद पर 65 और कैमरून ग्रीन के साथ 18 गेंद पर 54 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की। ग्रीन के साथ पार्टनरशिप में सूर्या ने 15 गेंद पर 50 रन बनाए।

प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox