होम / MI vs PBKS: पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी मुंबई की टीम, जाने संभावित प्लेइंग-11

MI vs PBKS: पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी मुंबई की टीम, जाने संभावित प्लेइंग-11

• LAST UPDATED : April 22, 2023


MI vs PBKS: आईपीएल के 16 वें सीजन का 31वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। आज के मैच में दर्शकों की नजर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर रहेगी। अगर दोनों टीमों की प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई इंडियंस 5 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल कर छठे नंबर पर वहीं दूसरी ओर पंजाब की टीम को 5मैचों में से केवल 2 मैच में जीत हाथ लगी है। अभी यह टीम सातवे नंबर पर मौजूद है।

पंजाब के कप्तान शिखर धवन इंतजार

पंजाब के कप्तान शिखर धवन कंधे में चोट लगने के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थें। अनुमान लगाया जा रहा है कि वो यह भी मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में पंजाब की टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। शिखर धवन के जगह कप्तानी संभाल रहे सैम करन भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते नजर नही आएं हैं।

ईशान किशन की अच्छी फॉर्म

मुंबई की ओर से खेल रहे ईशान किशन अभी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहें हैं। केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में ईशान ने 25 गेंदों में 58 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। वहीं पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 40 गेंदों 64 रन की नाबाद पारी खेली थी। वह मैन ऑफ द मैच बने थें।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल बधेरा,पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन (विकेटकीपर),ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन(कप्तान), अ मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, थर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर।

ये भी पढ़ें- LSG vs GT: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ को दिया 136 रनों का लक्ष्य, अपने मैदान में लखनऊ के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox