PBKS vs GT Highlights: गुरूवार (13 अप्रैल) को मोहाली के स्टेडियम में खेले गए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस बीच मुकाबलें में गुजरात ने पंजाब को 6 विकटों से हरा दिया। हालांकि गुजरात के लिए ये जीत इतनी भी आसान नहीं थी। मुकाबला आखरी ओवर और आखरी गेंदों तक रोचक बना रहा। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की तीसरी जीत है और इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में शामिल हो गई है।
अगर मुकाबले की बात की जाए तो गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ये फैसला गुजरात की टीम के लिए सही भी साबित हुआ क्योंकि गुजरात के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पंजाब की टीम को मात्र 153 रन में रोक खड़ा किया। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। उनके अलावा मध्यक्रम के चार बल्लेबाजों ने 20 से 25 के बीच का स्कोर बनाया।
उधर, गुजरात ने रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी की शुरूआत की। गुजरात ने अपनी शुरूआत काफी धीमी गती से की और 48 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा। इसके बाद धिरे-धिरे गुजरात गुजरात के 4 विकेट गिर गए। दुसरी और गजरात के शुभमन गिल ने पारी को संभाले रखा। शुभमन गिल ने इस मैच 67 रन की शानदार पारी खेली। वहीं सैम करन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया और अखरी ओवर में मैच के रोचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया। मैच की अखरी दो गेंदों में गुजरात को ये मैच जीतने के लिए 4 रन की जरूरत थी। ओवर की पंचवी गेंद नें राहुल तेवतिया ने चौका जड़कर मैच गुजरात के गोद में डाल दिया।
ये भी पढ़ें- PBKS vs GT Live: पंजाब किंग्स ने दिए गुजरात टाइटंस को 154 रनों का लक्ष्य, अपनी तीसरी जीत के लिए दोनों टीमें तैयार