India News(इंडिया न्यूज़) RCB vs KKR: आईपीएल का 36वां मुकाबला आज कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। कोलकाता के लिए ये मुकाबला काफी चैलेंज बरा रहने वाला है,क्योंकि दो बार चैंपिनस केकेआर को पीछले चार मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ आरसीबी लगातार दो मैचों में जीत कर आई है। इस मुकाबले को लेकर आरसीबी का अत्माविश्वास बढ़ा हुआ दिख रहा है।
केकेआर को इस सीजन में लगातार कई मुकाबलें में हार का सामना करना पड़ रहा है। टीम के बल्लेबाज अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। अब आकर टीम को नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कमी खलने लगी है। मालूम हो कि श्रेयस तो सीजन से पहले ही चोट के कारण हट गए थे। ऐसे में नीतीश राणा को कप्तान बनाया गया था।
वहीं दूसरी तरफ आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के साथ मिली जीत से टीम को हौसला बढ़ा है। आरसीबी के बल्लेबाज लगातार अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे है। आरसीबी की बल्लेबाजी फाफ, विराट और मैक्सवेल इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हालांकि टीम का मध्यम क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन खास नहीं देखने को मिल रहा है। इसके अलावा भी आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सीराज अच्छी लय में चल रहे है, जिनका टीम को हर मुकाबलें में फायदा मिल रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइटराइडर्स: एन जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण