इंडिया न्यूज ( India News)SRH vs RCB: आईपीएल के 16वें सीजन के 65वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। हैदराबाद ने सीजन में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं। इनमें उसे चार में जीत और आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के आठ अंक है और पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं। जिनमें उसे छह में जीत और और 6 मैचों में हार मिली है। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है
सोमवार को गुजरात टाइटंस से हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले ही बाहर हो चुकी है। पिछले गेम में, वे लखनऊ सुपर जायंट्स से हार गए थे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। बैंगलोर ने राजस्थान को 59 रन पर ही रोक दिया था और इस 112 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। बैंगलोर को प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए एक बार और ऐसे ही प्रर्दशन की जरुरत है।
हेड टु हेड की बात करें तो हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 12 मैच हैदराबाद और 9 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद : ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और टी नटराजन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…