होम / World Cup 2023: World Cup Final खेल रहे हर भारतीय खिलाड़ी को इतने पैसे मिल रहे हैं कि झोला भर जाए

World Cup 2023: World Cup Final खेल रहे हर भारतीय खिलाड़ी को इतने पैसे मिल रहे हैं कि झोला भर जाए

• LAST UPDATED : November 18, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसे देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ और भी कई बड़ी हस्तियां आने वाली है। बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं दूसरी तरफ विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। ऐसे में अगर भारतीय टीम इस बार का खिताब अपने नाम करती है तो उसे 33 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। इसके साथ यह देखना काफी दिलयस्प होगा कि टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ी को कितने रूपए दिए जाते हैं।

कितनी है वर्ल्डकप खेल रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस

जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ियों की मैच फीस 6 लाख रुपये है। जिसमें पूरे 11 प्‍लेयर्स को एक मैच की कुल फीस के तौर पर 66 लाख रुपये और स्‍क्‍वायड के 4 अन्‍य प्‍लेयर्स को आधी मैच फीस के तौर पर 12 लाख रुपये मिलते हैं। इन सभी को मिलाकर टीम इंडिया की मैच फीस 78 लाख रुपये होती है। साफ है कि हर मैच में पिच के दोनों छोर पर इस्‍तेमाल होने वाले इन जगमगाते 6 स्‍टंप्‍स और 4 गिल्लियों की कुल कीमत टीम इंडिया की ओडीआई मैच फीस से ज्‍यादा होती है।

क्या पिछली हार का बदला ले पाएगा भारत

बता दें कि विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और कंगारू की टीम ने वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। उस टूर्नामेंट में सचिन तेंदूलकर को पल्येर ऑफ द दूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। ऐसे में यह देखना काफी दिसचस्प होगा कि क्या इस बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पिछली हार का बदला ले पाता है या नहीं।

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेगा इतना…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox