India News ( इंडिया न्यूज ), World Cup 2023: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, इस हार के साथ ही भारतीय टीम का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया था, इस हार के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों और फैन्स का दिल टूट गया था, साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े थे।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सहवाग ने कहा, ‘बहुत कम ऐसे मौके होते हैं जब किसी देश के प्रधानमंत्री प्लेयर्स से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाते हैं. खासकर मैंने ऐसा नहीं देखा कि कोई टीम हारी हो और उसके प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मिले. ये पीएम का शानदार कदम रहा कि वो ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलने गए और उत्साह बढ़ाया।’
सहवाग कहते हैं, ‘जब आप वर्ल्ड कप का फाइनल हारते हैं तो उस समय अपनी फैमिली, फैन्स, दोस्तों से सपोर्ट की जरूरत होती है, मेरी नजर में वो बहुत बढ़िया कार्य था जो पीएम ने किया, इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा और वो आने वाले विश्व कप में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे, जो फाइनल हम जीत नहीं पाए, उसको जीतने की कोशिश करेंगे।’
सहवाग ने अपनी बात को खत्म करते हुए अंत में कहा, ‘ऐसा नहीं है कि किसी एक व्यक्ति के कारण हमने फाइनल नहीं गंवाया, जब टीम अच्छा खेल रही थी तो हम तारीफ कर रहे थे, जिस दिन वो अच्छा नहीं खेले उस समय भी हमको उनका सपोर्ट करना चाहिए, बहुत कम प्रधानमंत्री हैं जो हारी हुई टीम के ड्रेसिंग रूम में गए होंगे, अगर किसी देश का प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मिलता है तो इससे उत्साह बढ़ता है, चाहें कोई भी खेल हो।’
Read More: