होम / World Cup 2023: सहवाग ने PM मोदी की जमकर की तारीफ, ‘ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलना बड़ी बात’

World Cup 2023: सहवाग ने PM मोदी की जमकर की तारीफ, ‘ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलना बड़ी बात’

• LAST UPDATED : November 25, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ), World Cup 2023: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, इस हार के साथ ही भारतीय टीम का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया था, इस हार के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों और फैन्स का दिल टूट गया था, साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े थे।

PM मोदी भी भारतीय टीम का होसला बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रुम में पहुंचे थे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी जैसे स्टार प्लेयर्स ने इसके लिए PM मोदी का आभार जताया था, सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो खूब वायरल हुआ था

पीएम की सहवाग ने की तारीफ

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी PM मोदी के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलने पर प्रतिक्रिया दी है, सहवाग ने कहा कि PM का ड्रेसिंग रूम में आना बड़ी बात थी, जब किसी देश का PM ऐसा करता है तो इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है।

क्या कुछ कहा सहवाग ने

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सहवाग ने कहा, ‘बहुत कम ऐसे मौके होते हैं जब किसी देश के प्रधानमंत्री प्लेयर्स से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाते हैं. खासकर मैंने ऐसा नहीं देखा कि कोई टीम हारी हो और उसके प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मिले. ये पीएम का शानदार कदम रहा कि वो ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलने गए और उत्साह बढ़ाया।’

सहवाग कहते हैं, ‘जब आप वर्ल्ड कप का फाइनल हारते हैं तो उस समय अपनी फैमिली, फैन्स, दोस्तों से सपोर्ट की जरूरत होती है, मेरी नजर में वो बहुत बढ़िया कार्य था जो पीएम ने किया, इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा और वो आने वाले विश्व कप में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे, जो फाइनल हम जीत नहीं पाए, उसको जीतने की कोशिश करेंगे।’

सहवाग ने अपनी बात को खत्म करते हुए अंत में कहा, ‘ऐसा नहीं है कि किसी एक व्यक्ति के कारण हमने फाइनल नहीं गंवाया, जब टीम अच्छा खेल रही थी तो हम तारीफ कर रहे थे, जिस दिन वो अच्छा नहीं खेले उस समय भी हमको उनका सपोर्ट करना चाहिए, बहुत कम प्रधानमंत्री हैं जो हारी हुई टीम के ड्रेसिंग रूम में गए होंगे, अगर किसी देश का प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मिलता है तो इससे उत्साह बढ़ता है, चाहें कोई भी खेल हो।’

Read More:

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox