India News ( इंडिया न्यूज ) World cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने नया इतिहास बनाया है। विराट कोहली ने भारत के पूर्व बल्लेबाज सचीन तेंदूलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली का ये शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 गेंदो में आया है।
बता दें कि इससे पहले सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भारत के गॉड ऑफ क्रिकेटर कहे जाने वाले सचिन तेंदूलकर के नाम था। लेकिन अब इस पर विराट ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी के दौरान दो बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले रिकी पॉन्टिंग भी अब विराट से पीछे गए हैं। विराट ने सेमीफाइनल में अपनी इस पारी के साथ ही रिकी पॉन्टिंग को भी पीछे छोड़ दिया। पॉन्टिंग के नाम ICC Knockout में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। कोहली अब इस मामले में उनसे आगे हो गए हैं। पॉन्टिंग के ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में 731 रन बनाए थे।
Also Read :