होम / Kisan Andolan live updates: SSP पूजा ने की किसान नेताओं से शांति बनाए रखने की अपील

Kisan Andolan live updates: SSP पूजा ने की किसान नेताओं से शांति बनाए रखने की अपील

• LAST UPDATED : February 23, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Kisan Andolan live updates: बार्डर पर प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने दिल्ली कूच को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं शुक्रवार यानी आज 23 फरवरी को किसान संगठन अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे। साथ ही बता दें कि , जींद की खनौरी सीमा पर किसान शुभकरण सिंह की मौत के विरोध में किसान आज काला दिवस मनाएंगे। वहीं किसानों ने सोमवार को देशभर के राजमार्गों पर ट्रैक्टर आक्रोश रैली निकालने और 14 मार्च को दिल्ली में किसान-मजदूर महापंचायत करेंगे। यहां जानें पल-पल की अपडेट…


01: 16 PM , 23 FEB 2024

एक और किसान की मौत, चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान 5वीं मौत

दिल्ली चलो प्रदर्शन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर किसान दर्शन सिंह की मौत हो गई। वहीं बीकेयू एकता सिधुपुर ने परिवार के लिए मुआवजे की मांग की। बता दें कि सिंह विरोध स्थल पर बेहोश हो गए थे, पता में जांच में पता चला कि उनकी मौत हो गई है।


12: 45 PM , 23 FEB 2024

किसान नेताओं से की शांति बनाए रखने की अपील

अंबाला एएसपी पूजा डाबला ने कहा कि, “हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके (एनएसए) किसी भी प्रावधान को लागू नहीं करने का फैसला किया है।


12: 35 PM , 23 FEB 2024

पिछले 2 वर्षों में पराली जलाने में 67% की कमी आई: CM खट्टर

पराली जलाने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”पराली जलाने से रोकने और प्रदूषण कम करने की योजना के तहत 14 लाख एकड़ के प्रबंधन के लिए 1 लाख 56 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया और इस दौरान किसानों को 139 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई.” वर्ष 2023-24. 2023-24 में, पराली जलाने के मामले भी पिछले दो वर्षों की तुलना में 67 प्रतिशत कम होकर 2,303 हो गए, जबकि 2021-22 में 6,987 दर्ज किए गए।


12: 34 PM , 23 FEB 2024

पंजाब के सीएम भगवंत मान की घोषणा

शुभकरण सिंह के परिवार के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान की घोषणा- परिवार को न्याय मिलना चाहिए. फायरिंग करने वाले अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।


12: 27 PM , 23 FEB 2024

‘किसानों पर अत्याचार रुकना चाहिए’: कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी

प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस बलों के बीच गतिरोध के बीच, कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून लाने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए, जो विरोध प्रदर्शन की प्रमुख मांग है। किसान. तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किए हुए अब तीन साल हो गए हैं, लेकिन विफल रहे।


11: 50 AM , 23 FEB 2024

शुभकरण की मौत को सुनील जाखड़ ने बताया दुखद


10:36 AM , 23 FEB 2024

किसान नेताओं पर नहीं लगेगा रासुका- आईजीपी सिबाश कबिराज


09:59 AM , 23 FEB 2024

CM मान का ऐलान, शुभकरण सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये देगी पंजाब सरकार

बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक देगी। इसकी जानकारी सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर दी है।


00: 45 AM , 23 FEB 2024

भड़काऊ भाषण देने वाले किसानों पर होगी नजरबंद करने की कार्रवाई


08:51 AM , 23 FEB 2024

किसान नेता के घर नोटिस चस्पा, संपत्ति की मांगी जानकारी

भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुलिस का नोटिस चस्पा किया गया है इस नोटिस को किसानों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।


08:49 AM , 23 FEB 2024

किसान आंदोलन में मारे गए 2 पुलिसकर्मी


08:27 AM , 23 FEB 2024

आज किसान मनाएंगे काला दिन, अगली रणनीति का करेंगे खुलासा

युवा किसान की मौत के बाद किसानों में आक्रोश है। किसान नेता ने हिंसा में मारे गए युवक की मौत को शहीद का दर्जा दिलाने की केंद्र सरकार से मांग की है। इसी बीच किसान नेता आज अपनी रणनीति का खुलासा कर सकते है।


08:20 AM , 23 FEB 2024

रासुका के तहत किसान नेताओं पर होगी कार्रवाई

किसान नेताओं के खिलाफ अंबाला पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी की रासुका के तहत कार्रवाई की घोषणा की है। पुलिस ने कहा कि, किसान नेताओं के भड़काने पर शंभू सीमा पर किसान पत्थरबाजी कर रहे हैं और इस पत्थरबाजी में 30 जवानों को चोटें आई है। जिसके कारण एक पुलिसकर्मी को ब्रेन हैमरेज हो गया हैं तो वहीं दो की मौत हुई है। जिसके कारण ही पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत किसान नेताओं पर कार्रवाई की घोषणाकी है।


आज किसान मनाएंगे काला दिन, अगली रणनीति का करेंगे खुलासा

आज संयुक्त किसान मोर्चा काला दिन मनाएंगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री, हरियाणा के सीएम और गृहमंत्री अनिल विज के पुतले जलाए जाएंगे।


 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox