India News (इंडिया न्यूज़), APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन आज भी हर कोई उन्हें याद करता है। इनकी हर एक सीख को बच्चा-बच्चा जानता है और हर कोई उसे अपनाता भी है। एपीजे अब्दुल कलाम की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। अगर हम इतिहास के पन्नों को पढ़े तो हमें पता चलेगा कि कैसे कलाम ने अपने जीवन में संघर्षों का सामना किया और लोगों के लिए एक उदाहरण सेट किया।
आपको बता दें कि अब्दुल कलाम ने हमेशा अपने जीवन में सीखने को ज्यादा महत्व दिया है उन्हें लगता था कि आप अपने जीवन में हर नई चीज को सीखें। हमें हर दिन कुछ नया और अच्छा सिखना चाहिए। एपीजे अब्दुल कलाम की घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी जिस कारण वह अखबार बेचते थे. कलाम के पिता भी इतने पढ़े-लिखे नहीं थे।
डॉ अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम नाम तो आपने सुना ही होगा, बच्चे जिनको अंकल कलाम कहते थे तो वहीं बड़ों के लिए कलाम साहब थे. कलाम साहब को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता था। इन्होंने साइंस की दुनिया में काफी काम किया है। इनको राजनीतिक गलियारों में पीपुल्स प्रेसिडेंट के तौर पर जाना जाता था। कलाम साहब की लाइफ हर किसी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। इन्होंने अखबार बेचने से लेकर भारत के पहले नागरिक बनने तक का सफर तय किया है।
अब्दुल कलाम ने अक्सर युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। अब्दुल कलाम ने कहा था कि- ‘इससे पहले की सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।’ वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं युवाओं से यही कहूंगा कि कुछ अलग तरीके से सोचें कुछ अलग करने की कोशिश करें।
ये भी पढ़े- Navratri 2023: PM के गरबा गीत की सब कर रहे तारीफ,…