होम / Chamba News: हिमाचल की बेटी ने किया नाम रोशन, बेंगलुरू में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते मेडल

Chamba News: हिमाचल की बेटी ने किया नाम रोशन, बेंगलुरू में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते मेडल

• LAST UPDATED : October 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Chamba News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की उड़न परी सीमा द्वारा एक बार फिर लंबी छलांग लगाई गई। 62वीं राष्ट्रीय उपयुक्त एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीमा ने आज अपने नाम पर 5 हजार मीटर की दौड़ में रजत पदक किया। इससे पहले कल उन्होंने 10 हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर उसने जिले का नाम देश भर में रोशन कर दिया है। यह प्रतियोगिता बेंगलुरु के श्री कांति राव आउटडोर स्टेडियम में हो रही है। 11 अक्टूबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का समापन 15 अक्टूबर को होगा। इससे पहले भी सीमा ने कई राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक अपने नाम किए है।

फिलहाल वह राष्ट्रीय एथलेटिक्स शिविर बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रही है। परंतु सीमा का लक्ष्य साल 2024 में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने का है। नवंबर के बाद में भारतीय एथलीट महासंघ की तरफ से आयोजित किए जाने वाले विदेशी शिविर में भी जाएंगे। सीमा द्वारा अपने प्रशिक्षकों और साई, एनसीओई भोपाल के बाकी खेल स्टाफ का भी आभार जताया गया। सीमा का कहना है कि उनकी मां उनकी शक्ति है, उनके आशीर्वाद के बिना वह आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती।

ये भी पढ़े- Kullu: सिंगर विशाल मिश्रा पहुंचे मनाली, अटल टनल रोहतांग भी जाएंगे…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox