India News (इंडिया न्यूज़), Chamba News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की वादियों में अब लाइट, कैमरा और एक्शन की होगी गुंज। हॉलीवुड फिल्म आइस रोड-2 रोड ऑफ द स्काई के 15 से 28 अक्तूबर तक जिले के समीप तथा पांगी क्षेत्र के दृश्य शूट किए जाएंगे। इस फिल्म के शूट की अनुमति अतिरिक्त निदेशक फिल्म इन्फार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी करी गई है। जिससे चंबा अचंभा अभियान के तहत जिले की खूबसूरत वादियों तथा अनछुए क्षेत्रों को उजागर करने की दृष्टिगत प्रशासन के अथक प्रयास फलीभूत होते नजर आ रहे हैं।
हॉलीवुड फिल्म निर्माता भी क्षेत्र की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने के बारे में उत्सुक हैं। गौर है कि इससे पहले भी चंबा जिले में बाॅलीवुड पहुंचा है। ताल और दिल से फिल्म यहां शूट की गई थी। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि हॉलीवुड फिल्म आइस रोड-2 रोड ऑफ द स्काई की 15 से 28 अक्तूबर तक जिले के समीप तथा पांगी क्षेत्र में होगी शूटिंग। उपायुक्त द्वारा शूटिंग के समय पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के अधिकारियों एवं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…