होम / Chandigarh: AAP ने चंडीगढ़ में खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाज़ा, कल होगी सुनवाई

Chandigarh: AAP ने चंडीगढ़ में खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाज़ा, कल होगी सुनवाई

• LAST UPDATED : January 30, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Chandigarh: चंडीगढ़ में हुए मेयर पद के नताजों से नाखुश AAP ने खटखटाया चंडीगढ़ हाइकोर्ट का दरवाजा। उनका कहना है कि BJP पार्टी ने इन नतीजो के साथ खिलवाड़ किया है। वहीं देखे तो BJP ने AAP-कांग्रेस के गठबंधन के खिलाफ जीत हासिल कर इनकी पहली सीधी लड़ाई में गठबंधन को हार का स्वाद दिलाया।

CM अरविंद केजरी वाल ने किया पोस्ट

AAP द्वारा चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया। उनका कहना है कि वे कोर्ट जाएंगे। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा गया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन-दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वह बेहद चिंताजनक है। उनका कहना है कि एक मेयर के चुनाव में ये लोग जब इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। वहीं, चंडीगढ़ नगर निगम की पार्षद प्रेमलता द्वारा हाईकोर्ट जाने का ऐलान किया गया।

क्या है राघव चड्ढा का कहना?

राघव चड्ढा बोले “चंडीगढ़ मेयर चुनाव में पहली बार 36 में से 8 वोट अवैध घोषित किए गए। कांग्रेस और आप गठबंधन को 20 वोट मिलने थे। हमें 12 वोट मिले और 8 अवैध घोषित किए गए। बीजेपी का एक भी वोट अवैध घोषित नहीं किया गया।” अमान्य,”।

‘BJP इस देश को उत्तर कोरिया बनाना चाहती है?’ राघव ने किया सवाल 

“…इससे पता चलता है कि मेयर चुनाव के लिए बीजेपी सभी गैरकानूनी हथकंडे अपना सकती है…लोकसभा चुनाव में अपनी हार देखकर वे क्या करेंगे? क्या बीजेपी इस देश को उत्तर कोरिया बनाना चाहती है?”

ये भी पढ़े- Chandigarh: I.N.D.I.A गठबंधन ने चखी हार, जानें कहां डगमगाया AAP-कांग्रेस का…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox