India News ( इंडिया न्यूज ) China Pneumonia Outbreak: चीन में एक और नई बिमारी ने दस्तक दे दिया है। जिसका असर खासकर बच्चों में देखने को मिल रहा है। दरअसल माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू फैलने के मामले तेजी से चाईना में बढ़ते दिख रहे हैं। जिसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए इससे संबंधित रिपोर्ट चीन से मांगी है। इसके साथ भारत सरकार भी इस नई बिमारी को लेकर सतर्क हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अस्पताल की तैयारियों को देखने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। तो वहीं केंद्रीय स्वास्य्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा चीन में बच्चों में फैल रही सांस की बिमारी के बढ़ते मामलों में काफी करीब से नजर रखी जा रही है।
मंत्रालय के द्वारा सभी राज्यों को यह कहा गया है कि अस्पताल में मौजूद सभी जरूरी चीजों का बारीकि से निरीक्षण करें। इसके अलावा इन्फ्लूएंजा और सर्दियों जैसे मौसम में ज्यादा सावधानी बरतें।
इसके साथ मंत्रालय ने सभी राज्यों से अपने हॉस्पिटल की तमाम जरूरी चीजों पर फोकस करने को कहा है। जैसे कि अस्पताल में बेड्स उपलब्धता, इन्फ्लूएंजा के लिए दवाएं और टीके, चिकित्सा ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, पीपीई आदि की जांच ये सभी चीजों को तैयार करने को कहा है।
Also Read: CM Sukhvinder Singh Sukhu: मुख्यमंत्री सुक्खू ने BJP पर साधा निशाना,…