India News (इंडिया न्यूज़), Earthquake: आज हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूकंप के झटके महसूस हुए। आज यानी शनिवार 20 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 35 मीनट पर झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पेमाने पर 3.0 से आंकी गई। भुकंप का केंद्र लिप्पा खास (मूरंग) में था। वहां इसका केंद्र जमीन से 5 किमी कीी गहराई में अंदर था। देखा जाए तो तीव्रता कम होने के कारण भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
ये भी पढ़े- Haryana: आप के सुशील गुप्ता ने उठाया सवाल, इजरायल जाने वाले…