India News (इंडिया न्यूज़), Farmer Protest: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर पटियाला, संगरूर और फतेहगढ़ साहिब समेत पंजाब के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी को 24 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। केंद्र ने पंजाब के इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने के लिए 1885 के टेलीग्राफ अधिनियम के तहत अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल किया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक “भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 7 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम 2017 के नियम 2 के उप-नियम 1 के साथ पठित, और सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के हित में और सार्वजनिक आपातकाल को टालने के लिए, निम्नलिखित क्षेत्रों में 17 फरवरी, 2024 को 00:00 बजे से 24 फरवरी, 2024 को 23:59 बजे तक इंटरनेट सेवाओं के अस्थायी निलंबन का आदेश देना आवश्यक और समीचीन है।”
मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, पटियाला के शंभू, जुलकन, पासियान, पाट्रान, शत्रुना, समाना, घनौर, देवीगढ़ और बलभेरा पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं मोहाली में लालरू पुलिस स्टेशन, बठिंडा में संगत पुलिस स्टेशन,मुक्तसर में किल्लियांवाली पुलिस स्टेशन,मनसा में सरदूलगढ़ और बोहा पुलिस स्टेशन और संगरूर में खनौरी, मूनक, लेहरा, सुनाम और छाजली पुलिस स्टेशन और फतेहगढ़ साहिब पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा ठप रहेंगी।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 फरवरी को चंडीगढ़ में तीन केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान चुनिंदा क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के संबंध में मुद्दा उठाया था। हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और बल्क एसएमएस निलंबित कर दिया है।
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और ऋण माफी पर कानून सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। पंजाब के किसानों ने मंगलवार को अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया। हालांकि पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शनकारी किसान तब से बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Indian Railway: IRCTC की खास सुविधा!, जब तक टिकट कंफर्म नहीं…
ये भी पढ़ें-Punjab Politics: BJP में शामिल होने जा रहे हैं मनीष तिवारी?…
ये भी पढ़ें-Ban On Cotton Candy: बुढ़िया के बाल में मिला कैंसर वाला…