India News (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: किसान आंदोलन का असर अब जम्मू-कश्मीर में भी नजर आ रहा है। ट्रेड यूनियन नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार 16 फरवरी को किसानों के पक्ष में लाल चौक पर विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे थे। मामले में पुलिस ने 50 नेताओं और कार्यकर्ताओं को रेजीडेंसी रोड पर प्रताप पार्क के पास पुलिस ने हिरासत में लिया गया। जिसके बाद उन्हें कोठीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 50 ट्रेड यूनियन नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जो आंदोलनकारी किसानों की मांगों के समर्थन में यहां लाल चौक पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि नेताओं और कार्यकर्ताओं को रेजीडेंसी रोड पर प्रताप पार्क के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जब वे विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो रहे थे और उन्हें कोठीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के ‘भारत बंद’ के आह्वान के जवाब में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी।
वहीं सीपीआई (एम) नेता एम वाई तारिगामी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। तारिगामी ने अपने एक्स अकांउट पर पोस्ट कर कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ क्रूर बल का प्रयोग लोकतंत्र का अपमान और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि डीडीसी अध्यक्ष मोहम्मद समेत दर्जनों नेताओं को पुलिस वाहनों में भरकर अन्यायपूर्ण तरीके गिरफ्तार किया गया हैं। इनमें अफजल, जहूर आह. राथर, अध्यक्ष एएफएफआई, अब्दुल रशीद, महासचिव एएफएफआई, सीटू नेता एबी, राशिद पंडित और जावेद अहमद शामिल हैं।
The use of brute force against peaceful protesters is an affront to democracy and a violation of fundamental rights. 3/3
— M Y Tarigami (@tarigami) February 16, 2024
बता दें कि पंजाब के किसानों ने मंगलवार को अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया, लेकिन पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया है। प्रदर्शनकारी किसान तब से सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Yuvraj Singh: युवी के घर चोरी, गायब हुए नकदी और जेवर,…
ये भी पढ़ें-Russia: पुतिन के सबसे बड़े विरोधी नेता की अचानक मौत, जानिए…
ये भी पढ़ें-Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कही बड़ी…