होम / Haryana Budget Live: CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा; 5 लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज का ब्याज माफ

Haryana Budget Live: CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा; 5 लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज का ब्याज माफ

• LAST UPDATED : February 23, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) Haryana Budget Live: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे हैं। सीएम अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट आज पेश कर रहे है।  सीएम अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट आज पेश कर रहे है। सीएम ने सभी सांसदों और विधायकों से इस मौके पर सुझाव भी मांगे।


12: 28 PM , 23 FEB  2024

स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक भत्ता 25,000 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये किया जाएगा: CM

सीएम खट्टर ने की घोषणा, स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक भत्ता मौजूदा 25,000 से बढ़ाकर 40,000 किया जाएगा।


12: 23  PM , 23 FEB  2024

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा 

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये का राज्य बजट पेश किया।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 11 प्रतिशत अधिक है।

वित्त विभाग भी संभालने वाले खट्टर ने कहा, “2024-25 के लिए, मैं 1,89,876.61 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित करता हूं जो 2023-24 के 1,70,490.84 करोड़ रुपये (संशोधित अनुमान) से 11.37 प्रतिशत अधिक है।” यह बीजेपी-जेजेपी सरकार का पांचवां बजट है.

बजट पेश करते हुए, खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। पीटीआई


12:16  PM , 23 FEB  2024

CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा,

बता दें कि, 5 लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज पर ब्याज-पेनल्टी माफ करने की सीएम ने घोषणा की है।


12:07  PM , 23 FEB  2024

1.11 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड कराए गए उपलब्ध

CM ने कहा कि, 45 लाख से अधिक परिवार को 1.11 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। बता दें कि, साल 2022-23 में 2.67 लाख लाभार्थियों को 385 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी। और अब साल 2023-24 में अब तक 5.21 लाख से अधिक व्यक्तियों को 765 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।


12:05 PM , 23 FEB  2024

गरीब लोगों की आर्थिक मदद

सूर्योदय योजना के जरिए मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के घरों की छतों पर रूफटॉप सौर पैनल किए गए स्थापित । साथ ही केंद्र सरकार अब 2 किलोवॉट के पैनल के लिए 60,000 रुपये की सब्सिडी भी देगी ।

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox