India News ( इंडिया न्यूज ) Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों की भी आया सालान 1.80 लाख से कम है, उन सभी को सीएम आवास योजना के तहत प्लॉट या फ्लैट सरकार मुहैया कराएगी। सीएम खट्टर ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में लगभग 2 लाख 90 हजार ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जिन लोगों के पास न तो खुद की जमीन है और न ही मकान है। इसलिए सरकार की तरफ से पहले चरण में 14 शहरों के लिए 10 हजार 542 फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं, जो गरीबों को दिए जाएंगे।
सीएम मनोहर लाल ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की भी आय सालाना 1.80 लाख रुपये से कम है। उन सभी को प्लॉट या फ्लैट लेने के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए सभी को 10 हजार रूपये की राशि भी जमा करनी होगी। फिर कुछ वक्त के बाद सभी शहरो में फ्लैट अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 15 दिनों में प्लॉट देने की प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी। इसमें घुमंतू जाति, अनुसूचित जाति और विधवा आवेदकों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा हर परिवार को अपना घर देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की गई थी।
Also Read: Panipat News: कंबल फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर…
Also Read: Jammu Kashmir: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज,…