India News(इंडिया न्यूज़), Crime News: शिमला के रोहड़ू से एक सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। आपकों बता दें इस हादसे में एक आल्टो कार पब्बर नदी में गिर गई और उससे तीन लोंगो कि मौत हो गई है। वहीं दो लोग इस हादसे में घायल हो गएं है। वहीं ये हादसा रोहड़ू के सीमा के पास हुआ है।
आपको बता दें कि जिन 3 लोंगो की हादसे में मौत हुई हैं, वो श्रेय नेगी जिसकी उम्र 18 साल है। वहीं दूसरी शिंवाग उसकी भी उम्र 18 साल है। अब तीसरे वाला जतीर जिसकी उम्र 20 साल है। हालांकि जो गंभीर रुप से घायल हैं, वो करुण चौहान जिनकी उम्र 20 साल है और रमन की उम्र 22 साल है। वहीं इन दोंनो घायलों का उपचार सिविल अस्पताल रोहड़ू में चल रहा है।
इस हादसे के वक्त यह सभी लोग कार में सवार होकर एक शादी समारोह के लिए जा रहे थे। यह शादी चिढ़गांव के थाना क्षेत्र में थी। ऐसे में चालक ने कार से आपना नियंत्रण खो दिया, जिस कारण गाड़ी नीचे पब्बर नदी में जा गिरी। जिसमें तीम लोंगो की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जिसके बाद पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सरकार कि अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस करेंगे तीन और FIR दर्ज