India News (इंडिया न्यूज), Himachal: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के 40 करोड़ के विज्ञापन एजेंसी टेंडर पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई । निविदा एजेंसी के चयन में गड़बड़ी की आशंका के तहत मामले पर जांच भी करी जा रही है। इस मामले का जांच अधिकारी आईएएस अधिकारी पंकज रॉय को लगाया गया है। पर्यटन विभाग की तरफ से 3 साल के लिए करीब 40 करोड़ रुपए में विज्ञापनों से संबंधित ठेका देने के लिए ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) की प्रक्रिया जो भाजपा कार्यकाल में शुरू की गई थी को रोक दिया गया है। वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पहली बार ऐसे बड़े टेंडर की प्रक्रिया को रोकी गई है।
सूत्रों के अनुसार पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने विभाग की निविदा एजेंसी चयन प्रणाली पर असंतोष जताया था। उन्होंने टेंडर से संबंधित पूरी प्रक्रिया को जांचने के लिए सचिवालय में फाइलें मंगवाई और अधिकारियों को बैठाया। इस दौरान जो कमियां पाई गई उसे लेकर सचिव पर्यटन विभाग को पत्र लिखा। जिस पर सरकार ने अब मामले की जांच का फैसला लिया है। आईएएस अधिकारी पंकज राय 15 दिनों के भीतर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सौंपेंगे। जांच में यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है। मामला हाई प्रोफाइल है इसलिए कोई भी अधिकारी इसे लेकर प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़े- DA: केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी, हिमाचल पर भी दबाव