होम / Himachal: हिमाचल सरकार ने किया 33 सहायक आबकारी आयुक्त काा तबादला, शराब की रोकथाम को दुरूस्त करने के लिए हुए बदलाव 

Himachal: हिमाचल सरकार ने किया 33 सहायक आबकारी आयुक्त काा तबादला, शराब की रोकथाम को दुरूस्त करने के लिए हुए बदलाव 

• LAST UPDATED : September 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सीमा क्षेत्रों पर लंबे समय से डटे कर एवं आबकारी विभाग के 33 सहायक आयुक्तों के तबादले कर दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर कर एवं आबकारी विभाग ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में अवैध शराब की रोकथाम के लिए अफसरशाही को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सरकार ने यह बदलाव किया है। सहायक आबकारी आयुक्त कुंदन सिंह को बद्दी से घुमारवीं, पवन कुमार नालागढ़ दो से माल रोड सर्किल शिमला, सुरेश कुमार बददी बैरियर से सोलन एक, ओम प्रकाश यादव बद्दी तीन से ठियोग, नवल चंद्र बद्दी-बरोटीवाला से हमीरपुर, अनिल कुमार नालागढ़ तीन से मंडी एक, सुनील कुमार मंडी एक से नालागढ़ तीन और ज्योति गुप्ता को भोरंज से उड़नदस्ता दक्षिण जोन ऊना स्थानांतरित किया गया है।

किसे कहां किया स्थानांतरित? 

इसी तरह संजीव कुमार धर्मशाला से ज्वाली, नवजोत शर्मा धर्मशाला से ऊना, ऋषभ कुमार पावंटा साहिब से सोलन, विनोद कुमार ऊना से भोरंज, संदीप अत्री को सतौन से धर्मशाला भेजा गया है। संतोष कुमार को माल रोड शिमला से नालागढ़ दो, कमल ठाकुर बिलासपुर से सतौन, जोध सिंह ऊना से धर्मशाला एक, अरविंद कुमार बंगाणा से नादौन, अर्शी शर्मा बददी एक से बिलासुपर स्थानांतरित किया गया है। कपिल नाथ को ज्वाली से बंगाणा, पंकज सूद अंबोटा से सुंदरनगर दो, सुरेंद्र कुमार सुंदरनगर से अंबोटा, गगनेश कुमार हमीरपुर से बीबीएन, रजनीश डोगरा अंब से सोलन दो, बाबूराम नेगी सोलन दो से बद्दी तीन भेजा गया है। अपूर्व चंदेल को सोलन एक से बीबीएन, मनोज कुमार सोलन से पावंटा साहिब एक, अनुराग गर्ग घुमारवीं से बद्दी भेजा गया है। राजेश कुमार शिमला से हेल्प डेस्क शिमला, राहुल ऊना से शिमला, अमन सोफत ऊना, विपिन कुमार कोर्ट रोड शिमला से सिरमौर, दिनेश सिरमौर से कुल्लू तथा मोहित शुक्ल को जोगिंद्रनगर से कार्ट रोड शिमला स्थानांतरित किया।

यह भी पढ़े-  Shimla News: सीएम सुक्खू के बीमार होने की फैली अफवा, पुलिस में मामला हुआ दर्ज

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox