India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: खबरों के मुताबिक, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को एक अनजान रिकॉर्ड की गई फोन कॉल आई। जिसमे मनाली के विधायक को ही 15 अगस्त पर मुख्यमंत्री को जान से मारने के लिए धमकी दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस से पहले सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को एक अनजान रिकॉर्ड की गई फोन कॉल आई। जिसमे मनाली के विधायक को ही 15 अगस्त पर मुख्यमंत्री को जान से मारने के लिए धमकी दिया गया।
साथ ही कहा गया कि हिमाचल को भी अलगाववादी संगठन का हिस्सा बनाया जाए। इसके बाद विधायक ने पतलीकूहल थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, इस इस मामले में एसपी डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस ने इस मामले को भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 351 में ये मामला दर्ज कर लिया गया है।
इससे पहले मंगलवार को भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा ग्राउंड में 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने से रोकने के लिए अलगाववादी संगठन ने धमकी दी। संगठन के प्रमुख गुरवतवंत पन्नू की ओर से लोगों के मोबाइल पर धमकी वाले फोन आ रहे हैं। उपायुक्त कांगड़ा और एसडीएम को भी धमकी भरी कॉल आई थी।
तो वहीं, विधायक राकेश कालिया को सीएम की हत्या और स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट की धमकी से भरी एक फोन कॉल आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ये धमकी भरा फोन सिख फॉर जस्टिस के नाम से किया गया है।
Read More: Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में आपदाओं का कहर, 197 सड़कें हुई बंद, पानी को तरसे लोग